कोरोना वायरस न्यूज़
क्या आपको पता है कोरोना वायरस से
दुनिया में मरने वालो कि संख्या 10000 के पार हो गई है दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 10020लोगो की मौत हो चुकी है
सबसे ज्यादा मामले यूरोप से सामने आ रहे है यह खतरनाक वायरस अब तक विश्व के 172 देशो में पहुच चूका है
उधर कोरोना से बांग्लादेश में भी पहले रोगी की जान गई | इससे लेकर यहाँ अब तक
संक्रमित मरीजो कि संख्या 14 हो गई है कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली से भयावह खबरे आने लगी है
महामारी के केंद्र उत्तरी इटली के बर्गमो शहर में शव हटाने के लिए सेना तैनात करनी
पड़ी है| मिलान शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित बर्गमो के एक निवास द्वारा बनाये गए इस विडियो को स्थानीय
अख़बार इको डी बर्गमो ने अपनी वेबसाइड पर साझा किया है इसमें रात के वक्त बर्गमो की सड़कों पर सेना के ट्रको की लम्बी कतार दिख
रही है इन ट्रको में शहर के कब्रिस्तान से हटाये गए ताबूतो को रखा जा रहा है |
corona virus news |
कब्रिस्तान के प्रभारी
जियोकोमो एंजेलोनी ने बताया कि रोजाना 24 शवो का अंतिम संस्कार किया जा रहा है
यह संख्या रोजाना की अधिकतम छमता से दोगुनी है|
पुरे इटली में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 475 मौते हुई थी | 300 से ज्यादा मौते अकेले
लोम्बार्डिया छेत्र में हुई थी | इटली के इसी छेत्र में आने वाले बर्गमो में चार
हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं | कोरोना वायरस के चलते छह करोड़ कि आबादी
वाला इटली पूरी तरह से louckdown हैं 25 मार्च को ख़त्म होने वाले इस louckdown को बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया हैं इस यूरोपीय देश में स्कूल, कॉलेज, रेस्तरो,
पब ,सिनेमाहाल और संग्रहालय पूरी तरह बंद है
ईरान में 149 की मौत
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने
गुरुवार को बताया कि मुल्क में बीते 24 घंटे के दौरान 149 और पीडितो की मौत हो गई है | ईरान में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालो का
अकड़ा 1284 हो गया हैं| ईरान देश में 1048 नए मामले पाए गए हैं वायरस की रोकथाम के प्रयास में ईरान के सर्वोच्च नेता
आयतुल्ला अली खामनेई दस हजार से ज्यादा कैदियो की सजा और माफ़ करेंगे | रूस में
कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया हैं | यहाँ अब तक 147 सामने सामने आये हैं |
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश
देश मौत संक्रमित
चीन 3245 80,928
इटली 2978 35,713
ईरान 1284 18,407
स्पेन 767 17147
फ़्रांस 264 9134
अमेरिका 116 9269
ब्रिटेन 104 2626
दक्षिण कोरिया 91 8565
नीदरलैंड्स 58 2051
जर्मनी 28 10,999
भारत 9 481
8 देशो में 50 से ज्यादा मौते
दुनिया के महज आठ देश है , जहा अबी तक 50 से ज्यादा मौते के मामले सामने आये हैं इनमे चीन ,इटली ,
ईरान ,स्पेन , फ़्रांस , दक्षिण कोरिया ,ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं इन देशो में
कुल 7,582 लोगो की मौत हुई हैं इन देशो में से चीन में ताजा मामलो में बेहद कमी आई हैं
और यही हल स्पेन का भी है | चीन के स्वास्थ आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक ,गुरुवार
को घरेलु स्तर पर कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नया मरीज सामने नही आया हैं
आयोग ने कहा हैं कि कोरोना के 34 नये मामले सामने आये हैं लेकिन ये सभी बाहर से आये हैं
जनवरी में बीमारी कि पहचान के बाद से यह पहली बार हैं जब चीन में घरेलु कोरोना
वायरस का मामला सामने नही आया हैं | पिछले दो दिनों में चीन में रोजाना एक घरेलू
मामला सामने आया हैं साथ ही चीन में व्यापार फिर से सुचारू होने लगा हैं एपल ने करीब
एक महीने बंद रहने के बाद अपने स्टोर्स को फिर से शुरू कर वैरस दिया हैं
भारत में धीरे फ़ैल रही महामारी
यह रोग इटली , ईरान , स्पेन , फ़्रांस या अमेरिका के गर्म छेत्र में फ़ैल गया
हैं इन देशो ने तीन अंक तक पहुचने के तीन दिन बाद ही 500 से अधिक मामले सामने आये
थे | भारत में 15 मार्च को कोरोना
वायरस के मामले 100 तक ही पहुचे थे
इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की वेबसाइड पर ( गुरुवार दोपहर तक ) कोवीड -19 रोगियों कि कुल सक्रिय
संख्या 148 हैं | इसके मुताबिक
अतिरिक्त 14 कोरोना वायरस मरीजो
को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं | कोरोना वायरस से आज दिनांक 23-03-2020 तक अब तक 9 लोगो कि मौत हुई है और 481लोग इस वायरस से संक्रमित हैं |
इस पोस्ट पर मैंने आपको दुनिया भर की कोरोना वायरस से रिलेटेड न्यूज़ बताई हैं आई होप कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा |
No comments:
Post a Comment