top pubg mobile gaming facts
हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको pubg mobile gaming जिसका पूरा नाम player Unknown’s
Battleground हैं| इसके बारे में पांच ऐसे गजब के फैक्ट्स के बारे में बताऊंगा जिसे सुनकर
आपके मुह से सिर्फ एक ही वर्ल्ड निकलेगा | incredibal bhai incredibal क्या गजब का फैक्ट बताया
हैं |
#05.
क्या आपको पता है pubg को किसने बनाया हैं| pubg को Ireland के रहने वाले Brendan green ने बनाया है Brendan green प्रोफेसन से कोई game developer नहीं है बल्कि वो
फोटोग्राफर है और उनको फोटोग्राफी के साथ web designing और graphics designing भी आती हैं लेकिन उन्हें
विडियो गेम्स खेलना काफी पसंद था | और फिर उन्होंने एक दिन सोचा कि वो एक ऐसा गेम
तैयार करे कि वो विडियो गेम्स कि दुनिया में तहेल्का मचा दे | और उन्होंने ऐसा गेम
तैयार भी किया और आज pubg दुनिया का सबसे पोपुलर गेम बन चूका है जिसे हररोज दुनिया
में करोड़ों लोग खेलते है कई बड़े-बड़े शहरो में तो बड़ी बड़ी कंपनिया इसका टूर्नामेंट
भी कराती है और उस टूर्नामेंट को जितने वाले को लाखो रूपये इनाम भी दिए जाते है |
Brendan green
#04.
.
क्या आप जानते हैं कि Brendan green को एक लड़की से प्यार हो गया था
| और दोनों लोग सादी करके ब्राजील सिफ्ट हो गए लेकिन कुछ टाइम बाद उनका तलाक हो
गया और तलाक के बाद Brendan काफी डिप्रेसन में
चले गए थे जिसके बाद वे अपने घर Ireland वापस आ गए | वो कहते है न
कि इन्सान डिप्रेसन में वाही काम करता है जिससे उसको सबसे ज्यादा सुकून मिलता है Brendan ने भी वाही काम किया
उन्होंने विडियो गेम्स खेलना शुरू कर दिया Arma और Dayz उनके फेवरेट गेम थे | Arma जो कि एक मिलेट्री बेस्ड
गेम है और Dayz जो कि Arma का ही एक पार्ट है इन्ही दोनों गेमो से इन्सपिरेसन
लेकर Brendan ने अपना खुद का गेम लोंच कर
दिया | जो कि Dayz का एक मोड था जिसका नाम था Battle royal जिसे लोगो ने काफी पसंद
किया |
\\\\\\
\\\\\\
#03.
क्या आप जानते हो |Battle royal की कामयाबी को देखते हुए sony online
entertainment (SOE) जिसका नाम अब DAYBREAK हो चूका हैं उन्होंने भी Brendan को एक जॉब ऑफर किया
उन्होंने Brendan से Battle royal जैसा गेम बनाने को कहा और मजे की बात तो ये हैं कि sony online
entertainment वाले Dayz गेम से काफी इंस्पायर थे जो Brendan का फेवरेट गेम हुआ करता था |
तो फिर Brendan ने उनके साथ मिलकर एक गेम बनाया जिसका नाम है ( H1Z1 KING OF
THE KILL ) जो कि पुरे विश्व में काफी लोकप्रिय हुआ |
#02.
क्या आपको मालूम है SOUTH COREA का एक गेम डिजाइनर था CHANG HAN KIM जिसकी खुद कि एक कम्पनी थी GINO JEMS जिसका अब नाम बदलकर (Bluehole) हो चूका है वे भी Battle royal गेम से काफी इंस्पायर हुए
थे उनको अब ऐसा गेम बनाना था जिसको अब तक किसी ने भी नही बनाया था | फिर
उन्होंने नेट पर रिसर्च करके Brendan का पता लगाया और Brendan को SOUTH COREA बुला लिया फिर दोनों ने
मिलकर अपने अपने आईडिया शेयर किये और गेम पर कम करना शुरू कर दिया उन्होंने इस
प्रोजेक्ट कि डेडलाइन 1 साल रखी उसी के दौरान 1march 2017 में गेम के early exces deta
program को लौंच कर दिया गया
जिसे फिर दुनिया भर के गमेर्स ने काफी
पसंद किया | उसके बाद 20 december 2017 को pubg का फुल वर्शन लौंच कर दिया
गया |
#01.
क्या आप जानते हो pubg का पूरा नाम player Unknown’s Battleground है लेकिन इसमें Unknown’s शब्द का प्रयोग इसलिए किया है क्योकि इसको अनजान लोगो के साथ खेला जाता है इसी
के साथ ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफोर्म पर Brendan को player Unknown के नाम से भी जाना जाता है इसीलिए Brendan ने इस गेम का नाम pubg (player Unknown’s
Battleground) रखा |
आशा करता हु दोस्तों कि आपको ये फैक्ट्स अछे लगे होंगे |
अगर आपको ये फैक्ट्स पसंद आया होगा तो आप लोग मुझको कमेंट करके जरुर बताइए कि अगला
फैक्ट् मैं किस टॉपिक पर लिखु |
No comments:
Post a Comment